भास्कर न्यूज़ संवाददाता
26 फरवरी 2025
फार्रुखबाद ब्रेकिंग
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेलपुर पुल के निकट रेलवे लाइन पर हुआ हादसा सफ़ाई कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत अंधेरी बाग का निवासी था सागर नामक युवक नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद में ठेकेदारी पर करता था काम सुपर वाइजर ने बताया टाइम का पंचुअल था कर्मी नेकपुर पुल के निकट थी वर्तमान तैनाती मौक पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल चौकी प्रभारी बलवीर दांगी की सूझबूझ से मृतक की मौके पर ही हो गई पहचान परिजन भी मौके पर पहुंचे, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल.. घटना देख मौके पर भरी भीड़ भी जमा हो गई फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के नेकपुर पुल के निकट का मामला..