भास्कर न्यूज़ संवाददाता
26 फरवरी 2025
लखनऊ ,
महाशिवरात्रि पर लखनऊ के शिवालय शिवमय हुये । मंदिरों में सुबह से भक्तों की लम्बी लम्बी लाइन लग गई । मनकामेश्वर मंदिर से लेकर सिद्धनाथ, कोतवालेश्वर, महाकाल मंदिर और बड़झ शिवालय में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान हुआ । शिव भक्त गंगाजल, बेलपत्र और दूध से बाबा का अभिषेक किया ।
मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की 2 किलोमीटर से अधिक लाइन लगीरही । इधर मोहनलालगंज में श्री काशेश्वर महादेव की बारात निकाली गई। बारात में भक्तों ने हर हर महादेव का जमकर उद्घोष किया। महंत देव्या गिरि ने भोर 2 बजे भगवान शिव का 101 लीटर दूध से अभिषेक किया। इसके बाद भव्य श्रृंगार हुआ।
ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजे से मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए। भारी भीड़ को देखते हुए विशेष क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था की गई है। गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित है। जलधारी से जलाभिषेक की सुविधा दी गई |