हरदोई (लक्ष्मीकान्त पाठक भास्कर ब्युरो हरदोई)साल के पहले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का शुभारम्भ आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार ने किया। नया गाँव मुबारकपुर स्थित 100 शैय्या चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनता तथा सहयोगी विभागों से इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा, इसके तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बुखार, इंफ़्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई), फाइलेरिया, काला जार, कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों और कुपोषित बच्चों का नाम, पता, मोबाइल नंबर सहित सम्पूर्ण विवरण ई कवच पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके साथ ही क्षेत्रवार घरों की सूची जहां मच्छरों का प्रजनन पाया गया है, इसका विवरण निर्धारित प्रपत्र पर भरकर संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराएंगी। इसके साथ ही गर्मी एवं लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेंगी। स्वास्थ्य कार्यकर्ता माइक्रोप्लान के अनुसार कार्यक्षेत्र में आने वाले परिवारों के सभी सदस्यों का आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) सृजन भी अवश्य रूप से करेंगे और वह परिवार को आभा नंबर की उपयोगिता से अवगत कराएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी-डॉ. सुरेन्द्र कुमार द्वारा अभियान के बारे में बताया गया कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल है अन्य 12 विभाग इसमें सहयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही अभियान की रणनीति और उसके क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिला मलेरिया अधिकारी ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी, यूनिसेफ एवं पाथ संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हरदोई में शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
21