कानपुर के जिस बंद मदरसा में बच्चे का कंकाल मिला, उससे 500 मीटर की दूरी पर रहने वाली एक महिला ने थाने पहुंचकर कहा– ये मेरा बच्चा अयान है। पुलिस इस बयान की पुष्टि के लिए हड्डियों के सैंपल और महिला के ब्लड सैंपल आगरा की फोरेंसिक लैब भेज रही है।
अब सवाल उठता है कि क्या महिला के आरोप ठीक है? इसके लिए एक फैक्ट कॉमन है, महिला ने कहा– अयान ने जिस दिन गायब हुआ, उस दिन वह हाफ पैंट और शर्ट पहने था। कंकाल पर भी ऐसे ही कपड़े मिले हैं।
जो गुमशुदगी दर्ज हुई है, उसके मुताबिक अयान 24 अगस्त, 2023 घर के बाहर खेलते हुए लापता हुआ था। फिर उसको किसी ने नहीं देखा। यह एक पेंच ये भी है कि पुलिस के मुताबिक कंकाल के सिर बाल मिले हैं, जोकि लंबे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंकाल एक लड़की का हो सकता है।
इन हालात में पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। CMO ने रिपोर्ट बनाकर DM ऑफिस भेजी है। इस कंकाल का पोस्टमॉर्टम 3 डॉक्टर्स का पैनल करेगा। वीडियोग्राफी के लिए कहा गया है।