Home Uncategorized नहर शाखाओं की सिल्ट सफाई का एसडीएम ने किया निरीक्षण, मिलीं कमियां ठीक कराने का दिया निर्देश

नहर शाखाओं की सिल्ट सफाई का एसडीएम ने किया निरीक्षण, मिलीं कमियां ठीक कराने का दिया निर्देश

by admin
0 comment

नहर शाखाओं की सिल्ट सफाई का एसडीएम ने किया निरीक्षण, मिलीं कमियां ठीक कराने का दिया निर्देश
भास्कर न्यूज : –
रिपोर्टर जयपाल सिंह यादव
कायमगंज / फर्रुखाबाद
नहर तथा उससे संबंधित माइनर एवं रजावाहों में टेल तक पानी न पहुंचने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सामान्य रूप से इन शाखों की सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया ।सफाई सही ढंग से हुई अथवा नहीं – इसकी जांच करने आज दिन सोमवार को उप जिलाधिकारी कायमगंज रविंद्र सिंह अपनी राजस्व टीम के साथ शासन के निर्देश पर निचली गंगा नहर शाखा फतेहगढ़ ( फर्रुखाबाद ) से संबद्ध शाखों की सिल्ट सफाई का निरीक्षण करने के लिए भ्रमण पर निकले। उन्होंने इस नहर की प्रमुख शाखा रजवाह बरखेड़ा तथा रजबाह ललई -कटिया – रजपालपुर , जौंरा आदि शाखों का निरीक्षण किया । उनके अनुसार की गई सफाई का कार्य लगभग ठीक है । जहां भी कमियां पाई गई । उन्हें सही कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं ।बता दें कि नहर की मुख्य शाखा के साथ ही इससे संबद्ध अन्य शाखों की समुचित सफाई न होने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है । इसी के साथ टेल तक पानी न पहुंचने का एक मुख्य कारण लगातार बदहाल हो रही नहर की मुख्य शाखा में उतनी मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं हो पता है ।जितना कि कभी पहले हुआ करता था। कारण की नहर तथा संबंधित शाखाओं की सफाई ही सही ढंग से नहीं हो पाती है । उनका आकार लगातार घटता जा रहा है । गहराई और चौड़ाई का अंतर पानी के वहाव को भी प्रभावित करता है , साथ ही नहर की तथा उसकी संबंधित शाखों की पटरियां एवं उसके किनारे की जमीन पर बहुत बड़े स्तर से अतिक्रमण किया जा चुका है । इसलिए नहर व उसकी शाखाओं की पटरियां भी काफी कमजोर हैं ।यदि पानी पूरी मात्रा में छोड़ा जाए तो खंदी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता । नहर में खंदी होने से खेतों में खड़ी फैसलें जलमग्न होकर बर्बाद हो जाती हैं । खैर जो भी हो वर्तमान में शासन इस ओर लगभग सक्रिय दिखाई दे रहा है । इसीलिए सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सिल्ट सफाई का निरीक्षण भी कराया जा रहा हैl

You may also like

Leave a Comment

Bhaskar News Agency cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science

Laest News

Copyright@ 2024 Bhaskarnewsagency. All Rights Reserved. Designed  by  CodexFly Technology