– पूजा अर्चना कर की भक्तों ने लोक मंगल एवं सुख समृद्धि की कामना
भास्कर न्यूज एजेंसी : –
रिपोर्टर – जयपालसिंह यादव
कायमगंज /फर्रुखाबाद
भारतीय जनमानस में परम पूज्य मां भगवती के पूजन अर्चन हेतु आज
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना के लिए देवी मंदिरों में देवी भक्तों का सैलाब उमड़ता दिखाई दिया । प्रातः से ही भक्तों ने माथा टेक आराधना कर की विश्व मंगल हेतु प्रार्थना । प्रातः काल से ही वृत धारी भक्तों ने माता रानी का श्रृंगार कर हवन-पूजन किया और विधिवत कलश स्थापना कर मां दुर्गा का आवाहन किया। माता के गगन भेदी जय उद्घोष से समूचा बातावरण देवी भक्तिमय हो चला था । भक्त गण धूप दीप नैवेद्य सिंदूर चंदन आदि से सुसज्जित पूजाथाल ले मंदिरों में पहुंच रहे थे । यह सिलसिला दोपहर तक चलने के बाद कुछ समय के लिए रुका और सांय काल वेला में फिर उसी गति से पुनः शुरू हो गया । पुरुष महिलायें एवं युवा वा युवतियां तथा नये परिधानों में सुसज्जित किशोर तथा बच्चे सभी भक्ति रस धारा में विभोर हो पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में नगर के बड़ी देवी मंदिर, फूलमती देवी मंदिर सधवाड़ा, लालकुआं स्थित शिव मंदिर, शिवाला, ललिता देवी मंदिर और बांके बिहारी मंदिर सहित विभिन्न देवी स्थलों पर सुबह से ही कतारवद्ध हो पहुंच रहे थे । पूजन अर्चन वा दर्शन कर भक्तों ने लोक कल्याण एवं सुख-समृद्धि की कामना की। कई स्थानों पर हवन-पूजन के साथ विशेष अनुष्ठान भी आयोजित किए गए। उमडती भक्तों की भीड़ को देखते हुए रास्तों एवं पूजा स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए परियाप्त पुलिस बल सक्रिय रहा।
मां भगवती की आराधना के लिए मंदिरों में लगा रहा देवी भक्तों का तांता
5
previous post